alt="" width="300" height="225" /> मंदिर को कच्चे फूलों से इतनी भव्यता से सजाया गया है कि मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है. वहीं लाइटिंग से पुरा मंदिर जगमग करते हुए मनोरम दृश्य से मंदिर में आने वालों का मन मोह लेगी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिला पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ मंदिर के वोलेंटियर की तैनाती की गयी है. वैसे तो दिवड़ी मंदिर में सालों भर भक्तों से मंदिर भरा रहता है लेकिन नवरात्र के उपलक्ष्य में आसपास के अलावे पूरे राज्य भर से लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर मां से आशीर्वाद लेने आते हैं. इसे भी पढ़ें–राजद">https://lagatar.in/dont-know-whether-the-rjd-leaders-tongue-slipped-or-not-bapu-and-shastri-jayanti-were-called-martyrdom-day-no-one-even-interrupted/">राजद
नेता की जुबान फिसली या नहीं जानते! बापू और शास्त्री जयंती को शहादत दिवस कहा, किसी ने टोका तक नहीं, देखें वीडियो [wpse_comments_template]